बिट्रेन ने कश्मीर और खालिस्तान के मुद्दे पर संगठनों को चेताया

लंदन, 10 फरवरी

ब्रिटेन ने कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर संगठनों को चेतावनी दी है। ब्रिटन ने आतंकवाद को रोकने संबंधी अपनी योजना की इस साप्ताहिक प्रकाशित अपनी समीक्षा इन संगठनों को चेताया है ।

इस समीक्षा में प्राथमिक खतरे के रूप में इस्लामी कट्टरता से निपटने में सुधार की सिफारिशें की गई हैं। साथ ही कश्मीर को लेकर ब्रिटेन के मुसलमानों के कट्टर रवैये और खालिस्तान समर्थकों के रवैये पर चिंता जताई गई है।

इसमें स्वीकार किया गया है कि भारत विरोधी भावना को भड़काने के संदर्भ में पाकिस्तान की बयानबाजी ब्रिटेन के मुस्लिम समुदाय को प्रभावित कर रही है। साथ ही खालिस्तान समर्थकों के फैलाए जा रहे झूठ पर चिंता जताई गई है।

Related Articles

Back to top button