तेजस्वी ने ‘चाचा’ नीतीश पर किया अब तक का सबसे करारा वार

बिहार राजनीति के बड़े चेहरे तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश यादव पर करारा हमला बोला है। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश पर तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनमे अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं है। साथ ही उन्होंने नीतीश(Nitish Kumar) को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। लगातार 3 ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘माफ़ करिए चाचा जी, मेरी उम्र भले ही कम हो लेकिन आपकी तरह मैंने नीति, सिद्धांत और विचार का सौदा करना नहीं सीखा। आप 15 साल से CM है फिर भी आपमें अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है। आप विचार कीजिए क्या कमी है कि सदैव आपको बैसाखी की ज़रूरत होती है? इसपर भी जनता का ज्ञानवर्धन किजीए।’

चाचा को लिया आड़े हाथो

 

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी है। उन्होंने लिखा ‘ससम्मान कहता हूँ जितनी मेरी उम्र है उससे ज़्यादा आपका अनुभव।फिर भी आपकी पसंद के किसी भी विषय पर खुली बहस की विनम्र चुनौती देता हूँ|’ तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार में अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं है। उन्हें चुनाव लड़ने के लिए हर बार किसी न किसी सहारे की जरूरत रहती है। ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा है कि ‘मुख्यमंत्री जी कहते है मुझे कुछ नहीं आता? ठीक है चाचा, कुछ नहीं आता फिर क्यों मुझे उपमुख्यमंत्री बनाया? मेरे विभागीय कार्यों को देखकर क्यों बेचैनी होने लगी थी? अगर आपको नेता प्रतिपक्ष के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने में मानसिक सुख प्राप्त होता है तो कृपया आप ऐसा प्रतिदिन करिए।’

Related Articles

Back to top button