गोरखपुर से जुड़ा मूसेवाला हत्याकांड का तार: शूटर शशांक कैंट इलाके में किराए पर रहा था, २० दिन पहले शहर में लारेंस संग की थी पार्टी

गोरखपुर से जुड़ा मूसेवाला हत्याकांड का तार: शूटर शशांक कैंट इलाके में किराए पर रहा था, २० दिन पहले शहर में लारेंस संग की थी पार्ट

गोरखपुर से जुड़ा मूसेवाला हत्याकांड का तार: शूटर शशांक कैंट इलाके में किराए पर रहा था, २० दिन पहले शहर में लारेंस संग की थी पार्ट

गोरखपुर: पंजाब में हुए सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का तार अब गोरखपुर से भी जुड़ गया है। अंबाला में पकड़ा गया शूटर शशांक पांडेय मूल रुप से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है। वह गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघडिय़ा आदर्शनगर में बंद हो चुकी नमकीन की फैक्ट्री में पहले उसका परिवार रहता था। वर्तमान में यहां दो साल से ताला बंद है लेकिन लारेंस विश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग को असलहा सप्लाई करने वाले शशांक का आना जाना है। हत्या के बाद 21 जून को शशांक ने गोरखपुर आकरे दोस्तों संग पार्टी की थी।

५ वर्ष पहले हुई थी पिता की मौत
बिहार, पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटारह स्थित चुठहा गांव निवासी नित्यानंद पांडेय 10 साल पहले नौकरी की तलाश में परिवार के साथ गोरखपुर आए थे। सिंघडिय़ा में बंद हो चुकी नमकीन फैक्ट्री के कमरे में वह परिवार के साथ रहते थे। पांच साल पहले नित्यानंद की मौत हो गई। तीन बेटों में सबसे बड़ा विवेक विदेश रहता है। दूसरे नंबर का बेटा राहुल बस्ती जिले में ठेकेदारी करता है।

पालीटेक्रिक करने चला गया था मथुरा
सबसे छोटा शशांक इंटर के बाद पालीटेक्निक की पढ़ाई करने मथुरा चला गया। उसकी मां कमरा छोडक़र अपने गांव चली गई। ढाई साल पहले शशांक ने दोस्तों को बताया कि उसे अंबाला में नौकरी मिल गई है, लेकिन वहां लारेंस विश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग से जुडक़र लूट की वारदात करने के साथ ही असलहा की सप्लाई करने लगा। शनिवार को असलहा के साथ शशांक व उसके साथियों को अंबाला पुलिस ने पकड़ा।

करता था असलहा सप्लाई
जानकारी होने पर कैंट थाना पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन बदमाश का यहां कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शशांक पांडेय मूल रुप से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है। यहां नमकीन फैक्ट्री में उसका परिवार रहता था लेकिन अब कोई रहता नहीं है। वहीं चर्चा है कि जब वह गोरखपुर में रह रहा था तब कुछ लडक़ों संग मिलकर वह असलहा वगैर बेचता था असलहे के वह बिहार के मुंगेर से लाता था , लेकिन कभी उसका नाम गोरखपुर पुलिस के रिक ार्ड में नहीं आयाँ

बदमाश के दोस्त से होगी पूछताछ
कैंट पुलिस की छानबीन में पता चला कि पिछले माह २१ जून को अपने दोस्तों से मिलने शशांक शहर में आया था। मालवीय नगर में रहने वाले अपने दोस्त के घर वह रुका था। नमकीन फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि गोरखपुर आने के बाद वह पार्टी में काफी रुपये खर्च करता था, लेकिन किसी को यह खबर नहीं थी कि वह लारेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करता है। कैं ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय और चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि जांच की जा रही है, उसके बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button