उत्तर प्रदेश में 37 अपर पुलिस अधीक्षक हुए ट्रांसफर ,देखे लिस्ट

उत्तर प्रदेश –उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को ठीक करने के मकसद से योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ताबड़तोड़ 37 अपर पुलिस अधीक्षकओं के ट्रांसफर किए अचानक इन ट्रांसफर ओं की वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

तबादला नीति के तहत जिलों में  अधिकारी जो एक ही जिले में तीन वर्ष और मंडल में सात वर्ष की सेवा पूरी कर चुके है उनका स्थानांतरण किए जाएंगे।विभागाध्यक्ष या मंडलीय कार्यालयों में की गई तैनाती अवधि को इस अवधि में शामिल नहीं किया जाएगा।मंडलीय कार्यालय में तैनाती की अधिकतम अवधि सात वर्ष होगी लेकिन सर्वाधिक समय से कार्यरत अधिकारियों का तबादला प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके चलते पुलिस विभाग में बहुत बड़ा तबादला किया गया जिसमें से 37 पुलिस अपर अधीक्षकों का ट्रांसफर किया गया।

1–विजय शंकर शुक्ला–फतेहपुर
2–गोपीनाथ सोनी – झांसी
3–संजय कुमार– आजमगढ़
4–अजय प्रताप –बदायूं
5–राजीव दीक्षित –नोएडा
6–सुधीर जायसवाल –शाहजहांपुर
7–बृजेश कुमार गौतम – जौनपुर
8–प्रकाश कुमार– सीतापुर
9–संजय कुमार –फतेहगढ़
10–अनिल कुमार यादव –पीलीभीत

 

Related Articles

Back to top button