डेनमार्क ओपन से बाहर हुई साइना नेहवाल

डेनमार्क ओपन के दूसरे दिन भारत को बड़ी निराशा हाथ लगी जब स्टार शटलर सायना नेहवाल पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई | सायना को जापान की सायका ताकाहाशी ने मात दी |

जापान की इस 11वीं रैंक की खिलाड़ी ने सायना को 37 मिनट तक चले मैच में 21-15, 23-21 से हराया | दोनों के बीच इस मुकाबले से पहले अब तक चार मुकाबले खेले गए थे और हर बार सायना ने जीत हासिल की थी | हालांकि बुधवार को सायका भारतीय शटलर पर हावी रहीं |

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली | दोनो के बीच 7-7 से स्कोर बराबर था जिसके बाद सायका ने ब्रेक तक 11-8 की लीड हासिल कर ली | ब्रेक के बाद सायना वापसी नहीं कर सकी, 13-20 से पिछड़ने के बाद गेम हार गईं | दूसरे गेम में भी सायका आगे रहीं और उन्होंने ब्रेक तक 11-9 की लीड हासिल की | हालांकि इसके बाद सायना ने वापस करते हुए स्कोर को 10-15 से 13-15 किया | सायका के लिए यह गेम आसान नहीं रहा और दोनों का स्कोर 20-20 से तक पहुंच गया | हालांकि सायका ने 23-21 से गेम अपने नाम किया |

वहीं दिन की शुरुआत में भारत को समीर वर्मा ने पहले राउंड में कांता सुनेयामा को मात दी और दूसरे राउंड में प्रवेश किया | समीर ने महज 29 मिनट में जापानी विरोधी को 21-11,21-11 से मात दी | वहीं मिक्स्ड डल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी सफलता मिली | भारतीय जोड़ी ने दर्मनी के मर्विन सिडल और लिंडा एफलर की जोड़ी को 29 मिनट तक चले मुकाबले 21-16,21-11 से जीत दर्ज की |

इंजरी के बाद वापसी कर रहे कीदांबी श्रीकांत भी पहले ही राउंड में बाहर हो गए | श्रीकांत को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-18 से मात दी | श्रीकांत को इस साल सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के अलावा किसी टूर्नामेंट में बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है | वह इन दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे |

Related Articles

Back to top button