और इस शतक से ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली रोहित शर्मा ने

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बेहतरीन बल्लेबाज़ है और जब उनका बल्ला जब हुंकार भरता है तो अच्छे अच्छे गेंदबाज़ो के पसीने छूट जाते हैं | क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो रोहित अब कहि पीछे नहीं हैं | रोहित शर्मा लगातार बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे है और अब बतौर ओपनर पहली बार टेस्ट खेल रहे रोहित शर्मा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक दिया |

रोहित शर्मा को अपने चौथे टेस्ट शतक तक पहुंचने में महज 154 गेंद लगी, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 10 चौके लगाए | रोहित शर्मा की बल्लेबाजी जिसने देखी वो उनका मुरीद बन गया | अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रोहित शर्मा ने ना सिर्फ आलोचकों की बोलती बंद कर दी, वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली |

रोहित का 98. 22 का टेस्ट औसत

पहले टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) का भारतीय सरजमीं पर औसत 98.22 हो गया और इसी के साथ उन्होंने ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली | टेस्ट में 99.9 का औसत रखने वाले ब्रैडमैन का अपने घर पर 98.22 का औसत था | अब रोहित शर्मा भी इस आंकड़े की बराबरी पर पहुंच गए हैं | बता दें रोहित शर्मा ने भारत में 10 टेस्ट मैचों में 98.22 के औसत से 884 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं |

भारत के रोहित ने ही किया है ये कारनामा

विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के पहले ओपनर बन गए जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाए हैं | यही नहीं वो बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं | उनसे पहले शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ ने ये कारनामा किया है |

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए हैं | बता दें रोहित शर्मा ने टेस्ट डेब्यू में भी शतक ठोका था और अब बतौर टेस्ट ओपनर भी उन्होंने शतक ठोक दिया है | रोहित शर्मा इस दशक में भारत के पहले ओपनर हैं जिसने अपने शतक से पहले ही चार छक्के जड़ दिए |

Related Articles

Back to top button