नए एयर चीफ मार्शल बने राकेश सिंह भदौरिया, कहा बालाकोट के लिए हमेशा तैयार

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Air Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria) ने सोमवार को भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख के पद का कार्यभार संभाल लिया | भदौरिया वायुसेना के 26वें नंबर के प्रमुख बने हैं | उन्होंने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्थान लिया | पद संभालते ही भदौरिया ने पाकिस्तान और चीन को कड़ी चेतावनी दी | उन्होंने कहा कि राफेल के कारण हम दुश्मन देशों पर भारी पड़ेंगे |

नए वायुसेना अध्यक्ष भदौरिया (Bhadauria) ने कहा कि राफेल (Rafel) बेहद क्षमतावान लड़ाकू विमान है | ये हमारी सैन्य क्षमता के लिए गेम चेंजर साबित होगा | वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत आज बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक (Air Strike) के लिए फिर से तैयार है? इस पर उन्होंने कहा, ‘हम तब भी तैयार थे, आज भी तैयार हैं और कल भी तैयार रहेंगे |’

एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया

एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया और वह कई पदों पर रहे | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र भदौरिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार भी जीता | करीब चार दशक की सेवा के दौरान भदौरिया ने जगुआर स्क्वाड्रन और एक प्रमुख वायु सेना स्टेशन का नेतृत्व किया | उन्होंने जीपीएस का इस्तेमाल कर जगुआर विमान से बमबारी करने का तरीका ईजाद किया | यह वर्ष 1999 में ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ में जगुआर विमान की बमबारी में भूमिका से खासतौर से जुड़ा है | भदौरिया को 26 तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों को 4,250 घंटों तक उड़ाने का भी अनुभव है |

Related Articles

Back to top button