पी० वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता

पी० वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता

पी० वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता

भारत की पी० वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। सिंधु ने चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से पराजित किया।

इससे पहले सिंधु ने कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीता था। पी० वी० सिंधु ने इस वर्ष तीसरी बार खिताब जीता है।

इससे पहले, कल सेमीफाइनल में सिंधु ने जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराया था।

महिला सिंगल्‍स के दूसरे सेमीफाइनल में वांग झी यी ने जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से हराया।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पी.वी.सिंधु की शानदार उपलब्धि पर उन्‍हें बधाई दी है। श्री ठाकुर ने टवीट् में कहा कि पी.वी.सिंधु ने 2022 में यह तीसरा बड़ा खिताब जीता है। वे शानदार फॉर्म में चल रही हैं।

Related Articles

Back to top button