पटना : भाजपा ने जारी की विधान परिषद के उम्मीदवारों की सूची

पटना। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को बिहार विधान परिषद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से बिहार और कर्णाटक में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों पर स्वीकृति दी गई है। बीजेपी की ओर से कोसी स्नातक से एनके यादव, पटना शिक्षक से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक से सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक से नरेंद्र सिंह और सारण शिक्षक से चंद्रमा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि राज्य के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सीटों के चुनाव को लेकर लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होने वाला है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं। वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी की सीटें इनमें शामिल हैं। इन सभी सीटों के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को ही समाप्त हो चुका है। इन सीटों के चुनाव को लेकर 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई है। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 12 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम जारी किये जायेंगे। विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Related Articles

Back to top button