मालिक को बचाने के लिए खूंटा उखाड़कर आई भैंस, करंट से छटपटाते हुए दी जान

मालिक को बचाने के लिए खूंटा उखाड़कर आई भैंस, करंट से छटपटाते हुए दी जान

उत्तर प्रदेश के भदोही से इंसान और जानवर की दोस्ती का एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद अपनी जान दांव पर लगा दी. इस भैंस की वफादारी की घटना सुनकर हर कोई हैरान है. इतना तो कोई सगा नहीं करता जितना कि इस भैंस ने अपने मालिक के लिए किया.

यह घटना बाबूसराय गांव की है. यहां 55 साल के पारस पटेल रात को घर के बाहर चारपाई लगाकर सो रहे थे. आधी रात को अचानक बारिश होने लगी तो पारस अपना बिस्तर समेट कर घर जाने लगे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए. दरअसल अंदर जाने के दौरान बिजली का एक तार जमीन पर गिर गया. पारस उसे डंडे से हटाने की कोशिश करने लगे लेकिन तार उनसे ही चिपक गया. उनकी मौके पर मौत हो गई. उनका बेटा शिवशंकर उन्हें बचाने के लिए पहुंचा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा.

शिवशंकर को तड़पता देख भैंस अपना खूंटा उखाड़कर शिवशंकर को बचाने दौड़ी. भैंस ने उन्हें धक्का देकर बचा लिया लेकिन खुद अपनी जाम गंवा दी. शिवशंकर अभी अस्पताल में हैं. अगर भैंस यूं आगे न आई होती तो पिता के साथ-साथ शिवशंकर की भी मौत हो जाती.

Related Articles

Back to top button