शराब माफियाओं पर अब योगी सरकार ने कसा शिकंजा, संजय सिंह समेत 14 लोग की संपत्ति कुर्क

शराब माफियाओं पर अब चला योगी सरकार का बुलडोजर, संजय सिंह समेत 14 लोग की संपत्ति कुर्क  

प्रतापगढ़: यूपी की योगी सरकार 2.0 एक तरफ जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्तियां निकाल रही है वहीं दूसरी ओर लगातार भ्रष्टाचार व लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं अब सरकार का शिकंजा शराब माफियाओं पर भी कसना शुरू हो गया है. ऐसा ही प्रतापगढ़ में देखने को मिला है. यहां पर एक कुख्यात शराब माफिया की 14 संपत्तियां पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लीं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब माफिया संजय सिंह उर्फ गुड्डू की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है.

पुलिस ने इस दौरान संजय के प्रतापगढ़ के कुंडा, बलीपुर व लखनऊ स्थित 3 आलीशान बंगलों को पुलिस प्रशासन ने जब्त किया है. इसके साथ ही एक लग्जरी कार व कई बीघा खेत को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत एसपी ने डीएम को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद डीएम ने कुल 14 संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. वहीं जिसके बाद शुक्रवार दोपहर मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची पुलिस ने मुनादी के साथ ही कुर्की की कार्रवाई शुरू की तो इलाके में तहलका मच गया.

14 करोड़ की जब्त हुई थी शराब

9 अप्रैल 2021 को पंचायत चुनाव के दौरान कुंडा इलाके में 3 अवैध शराब की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई थीं. अवैध शराब की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई गई थी. इसके बाद पुलिस ने शराब माफिया गुड्डू सिंह व सुधाकर समेत कई आरोपियों पर आधा दर्जन से ज्यादा धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गुड्डू सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.

सख्ते में  आ गया था गुड्डू

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फरार चल रहा गुड्डू डर गया था. हालांकि बाद उस ने पुलिस के खौफ से कोर्ट में सरेंडर कर दिया और जेल चला गया. गुड्डू अभी भी प्रतापगढ़ जेल में है. पूरे मामले पर एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि शराब माफिया की 14 प्रॉपर्टी को कुर्क करते हुए जब्त किया गया है,एसपी ने बताया कि और शराब माफिया के खिलाफ में एक महीने के अंदर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button