“जिन्हे संविधान का “क ख ग घ” नहीं मालूम, वे आरक्षण ख़त्म करने की बात कर रहे हैं”

लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में कांटे की लड़ाई जारी है | इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग
हमारे विरोध में जो अफवाह फैला रहे हैं कि संविधान खतरे में है। हम आरक्षण खत्म कर देंगे | हम आपको कहते हैं कि ऐसी कोई ताकत नहीं है जो आरक्षण खत्म कर दे | ये लोग संविधान का “क ख ग घ” नहीं जानते लेकिन बेवजह बात करते हैं |

नीतीश कुमार ने यहाँ किसी का नाम नहीं लिया लेकिन स्पष्ट तौर पर उनका इशारा आरजेडी के युवा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव पर था | नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि आरक्षण के नाम पर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना साहिब से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया |

उन्होंने एक बार फिर लालू-राबड़ी शासनकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि उस दौर में नरसंहार होते थे, बिहार की छवि कितनी बुरी हो गई थी | न सड़क, न बिजली. किसी क्षेत्र में काम नहीं | पढ़ाई का इंतजाम नहीं | कहीं कोई काम नहीं | हम लोगों ने काम किया है और कानून का राज कायम किया है | हमने घर-घर बिजली पहुंचा दी है, अब अगर गलती से इन लोगों के हाथ में सत्ता गई तो बिजली काट देंगे, घर-घर लालटेन पहुंचा देंगे और आप लोग फिर बिजली के तार पर अपने कपड़े सुखाइएगा |

उन्होंने रविशंकर प्रसाद को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हमको शुरू से लगता था रवि शंकर जी लोकसभा के सदस्य बनें | इस बार मौका मिल गया और हम अपने मित्र के लिए आप लोगों के पास आये हैं| इस बार इनको चुन लीजिये बड़ी खुशी होगी | मुझे उतनी ही खुशी मिलेगी जब आप मुझे वोट देकर जिताते थे |

सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को कई योजनाएं दीं | उसका लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है | देश आगे बढ़ रहा है बिहार को विकसित करने के लिए हम लोगों की कई योजनाओं को मंजूरी मिल रही है |

Related Articles

Back to top button