कथावाचक पूनम शास्त्री का, फंदे में मिला शव…

उत्तर प्रदेश –जनपद बदायूं  के ककोड़ा गांव में कथावाचक और लोकगायिका पूनम शास्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव घर में मिला। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कथावाचक के पिता को थाने में बैठा लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। कादरचौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव निवासी पूनम शास्त्री कथावाचक और लोकगायिका थीं। यूपी समेत गुजरात और राजस्थान में कार्यक्रम करती थीं। आजसुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूनम शास्त्री की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पूनम की मां की मौत हो चुकी है। वह अपने पिता के साथ रहती थीं। पुलिस ने उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।
मामला बदायूं जनपद के थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव ककोड़ा का है। तकोड़ा गांव निवासी मेहरबान की पुत्री पूनम शास्त्री कथावाचक थी। बताया जा रहा है कमरे में फंदे पर लटका शव पिता ने देखा और आसपास के लोगों को जानकारी हुई इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कादरचौक थाना पुलिस ने सब को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button