झगड़ा तो नाना पाटेकर से था, फिर मुंबई पुलिस को क्यों भ्रष्ट कह गईं तनुश्री दत्ता!

पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे | ये मामला पुलिस तक पहुंचा और अब मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है | मुंबई पुलिस ने कहा है कि मामले में नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं है| इस बात पर नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता काफी नाराज हैं | एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर और मुंबई पुलिस को भ्रष्ट करार दिया है | नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने के बाद तनुश्री दत्ता मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही हैं | एक्ट्रेस ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि एक भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम ने एक ऐसे इंसान नाना पाटेकर को क्लीन चिट दी है जिस पर पहले भी कई महिलाओं ने उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप लगाए है |

इस मामले में मुंबई पुलिस ने ‘बी समेरी’ रिपोर्ट फाइल की थी | ये रिपोर्ट तब छापी जाती है जब पुलिस कोई सबूत नहीं तलाश पाती है और जांच को आगे नहीं बढ़ा सकती है | इस रिपोर्ट के बाद ही सबूत के अभाव में मुंबई पुलिस ने नाना को क्लीन चिट दे दी थी | तनुश्री ने यह मामला मीटू मूवमेंट में दुबारा उठाया था | इससे पहले भी तनुश्री ने फिल्म के दौरान यह मामला उठाया था लेकिन उनकी इस बात को नज़रअंदाज़ किया गया था |

Related Articles

Back to top button