मुंबई : होटलों ने गाइडलाइन का किया उल्लंघन, पुलिस ने लिया एक्शन

मुंबई पालघर जिले की वालीव पुलिस ने मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर देर रात तक खुले 20 होटलों पर कार्रवाई की है। कामन भिवंडी रोड व मुंबई अहमदाबाद हाइवे के किनारे होटल रात भर खुले रहते हैं। जबकि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से इन्हें रात 11 बजे तक ही खोलने की परमिशन है। लेकिन होटल व ढाबे वाले कायदा कानूनों का उल्लंघन कर रात भर होटल व ढाबे चालू रखते हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले के मार्गदर्शन में मुंबई अहमदाबाद हाइवे स्थित यदुवंशी होटल, यूपी पंजाब ढाबा, साई होटल, जौनपुर प्रतापगढ़ होटल, गैलेक्सी होटल, जय मालक भोजनालय चाइनीज सेंटर, बाला जी आइसक्रीम व कामन भिवंडी रोड स्थित फ्लोरा होटल, अजय ढाबा, पटेल होटल कनक जायसवाल होटल, मुसाफिर चाय वाला आदि होटलों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई मीरा भाईंदर-वसई विरार आयुक्तालय के कमिश्नर सदानन्द दाते के आदेश पर की गई है। उल्लेखनीय है कि हाइवे किनारे सभी होटल, ढाबों, चाइनीज सेंटरों, चाय की दुकान, पान टपरी व आइसक्रीम की दुकानों को 11 बजे तक ही परमिशन दी गई है। राज्य में संचार लागू बंदी होने के बावजूद भी ये रात भर खुले रहते थे।

 

Related Articles

Back to top button