सेना के जवान का स्टैचू लेकर गंगाजल उठाकर पहुंचा कावड़िया मुजफ्फरनगर

सेना के जवान का स्टैचू लेकर गंगाजल उठाकर पहुंचा कावड़िया मुजफ्फरनगर

 

सेना के जवान का स्टैचू लेकर गंगाजल उठाकर पहुंचा कावड़िया मुजफ्फरनगर

 

एंकर : मुजफ्फरनगर श्रावण मास शुरू होते ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर कावड़ियों का लगातार सिलसिला जारी है। ऐसे में कावड़ में एक से एक बहुरंगी रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक से सेना के एक जवान का स्टैचू को लेकर अपने सर पर उठाए कावड़िया वहां से गुजरा तो आकर्षक का केंद्र बन गया। कावड़िया से बातचीत की गई तो सेना को समर्पित करते हुए उसने कहा कि जवान हमारी रात दिन सीमाओं की सुरक्षा करते है तो तो उन्हीं के सम्मान में मेरे अंदर एक विचार आया, क्यों ना सेना को भी कांवड़ मेले में शामिल करके उनका सम्मान किया जाए। इसीलिए मैं हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने सर पर वहीं से स्टेचू लेकर चला और अपने गंतव्य पर पहुंचकर गंगाजल का अभिषेक सेना की ओर से भगवान भोलेनाथ को महाशिवरात्रि पर अर्पित करूंगा।

Related Articles

Back to top button