Joshimath Crisis : भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में असुरक्षित दो होटलों की डिस्मेंटल करने की कार्रवाई

जोशीमठ। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने बृहस्पतिवार को जोशीमठ में लगातार हो रहें भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली से भू-धंसाव कारणों अब तक किए गए सुरकक्षात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
भू धंसाव के दृष्टिगत असुरक्षित करार दिए गए दोनों होटलों को डिस्मेंटल की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गयी है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक ने भू धंसाव वाले क्षेत्रों के निरीक्षण के साथ ही मारवाड़ी मे भू जल रिसाव का भी अवलोकन किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, उप सेनानायक एसडीआरएफ मिथिलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सीबी-सीआईडी अनुज कुमार ,प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ कैलाश चन्द्र भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button