मंहगाई की मार: पेट्रोल -डीजल के बाद इन सब्जियों ने लगाया शतक

सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी, कई सब्जियां तो फल से भी मंहगी हो गई

लखनऊ. गर्मी के सीजन में सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. बीते एक माह में सब्जियों की कीमतें दो से ढाई गुना तक बढ़ गई हैं. चैत्र नवरात्र और रमजान के महीने में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई सब्जियां तो फल से भी मंहगी हो गई हैं. सब्जियों की कीमतें बढ़ने से ना केवल महिलाओं के किचन का बजट बिगड़ रहा है. बल्कि आम आदमी की थाली से भी हरी सब्जियां दूर होती जा रही हैं.

अगर हरी सब्जियों की बात करें तो परवल, भिंडी, करैला, नेनुआ यानी और मूली ने शतक लगा दिया है. जबकि नींबू सबसे ज्यादा मंहगा दस रुपए पीस बिक रहा है. वहीं हरी मिर्च भी 150रु प्रति किलो बिक रही है. सब्जी खरीदने आए वरुण जायसवाल का कहना है कि सब्जियां मंहगी होने से पहले से कम सब्जियां खरीद पा रहे हैं. जहां पहले 100 रुपए की सब्जी खरीदते थे, वहां अब दो सौ ढ़ाई सौ की सब्जी खरीदते हैं.

गर्मी की वजह से भी सब्जियां बर्बाद

जबकि सब्जी विक्रेता का कहना है कि लोकल मार्केट में सब्जियां नहीं हैं. लिहाजा बाहरी राज्यों से सब्जियां आने पर पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने से बढ़े माल भाड़े का भी असर पड़ा है. इसके साथ ही गर्मी की वजह से भी सब्जियां बर्बाद होती हैं, जिसका असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि फिलहाल सब्जी की कीमतों को लेकर ग्राहकों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

जानें इन सब्जियों के ताजा रेट

नींबू दस रुपए प्रति पीस,अदरक-70-80 रुपए प्रति किलो, भिंडी- 100 रुपए प्रति किलो, करेला- 80-100 रुपए प्रति किलो, परवल- 100 रुपए प्रति किलो, नेनुआ- 80-100 रुपए प्रति किलो, कद्दू- 40 रुपए प्रति किलो, बैंगन- 40 रुपए प्रति किलो, मूली- 100 रुपए प्रति किलो, खीरा- 40-50 रुपए प्रति किलो, आलू- 25 रुपए प्रति किलो, प्याज- 40 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च- 140-150 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च- 80 रुपए प्रति किलो, गाजर- 40 रुपए प्रति किलो और टमाटर- 30 रुपए प्रति किलो व गोभी- 40-50 रुपए प्रति पीस बिक रहा है.

Related Articles

Back to top button