भारत और पाकिस्तान के बीच अगली जंग की तारीख तय- 16 जून

30 मई से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है और इसमें भारतीय टीम का सबसे पहला मैच 5 जून को होगा | यह मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका होने वाला है | मगर सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का होगा। आने वाले16 जून को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ये मुकाबला खेला जाएगा | पहले अटकले लगाईं जा रही थी की भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच यह मैच नहीं खेला जायेगा | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र भी लिखा था जिसमे वह पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए मना कर रहा था |

दरअसल यर हालात पुलवामा में हमले के बाद हुए थे। इस सूरत में आम भावना इसके खिलाफ हो चुकी थी। भारत सरकार भी खिलाफ थी। पाकिस्तान से भारतीय टीम मैच खेलेगी या नहीं इस पर अभी तक कोई बड़ा फैसला आया नहीं है | क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर की माने तो यह मैच होना चाहिए और जरुरी भी है क्योकि अगर भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं खेलती तो पाकिस्तान को बिना कुछ किये 2 अंक मिल जायेंगे। मैच खेलने पर ये मौका ज्यादा है कि भारतीय टीम मुकाबला जीत सकती है और वह दो अंक भारतीय टीम को मिल जायेंगे |

अगर आंकड़े देखे जाये तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को एक बार भी हरा नही पाया है | यहां भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आ रहा है | भारतीय टीम कप्तानी विराट कोहली को मिली हुई है और विराट इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा दम लगाएंगे |

Related Articles

Back to top button