नहीं माना पाकिस्तान, करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले हर तीर्थयात्री को देने होंगे इतने रुपए

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के मसले पर पाकिस्तानी की ओर से मांगी जाने वाली 20 डॉलर की फीस पर सहमति देने के संकेत दिए हैं | इस तरह से भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने के लिए हर श्रद्धालु को करीब 1420 रुपये की फीस देनी होगी |

पाकिस्तान लंबे समय से इस फीस के लिए अड़ा हुआ था लेकिन भारत ने श्रृद्धा को पैसों से अलग रखने की सलाह पाकिस्तान को दी थी | पाकिस्तान इस पर राजी नहीं हुआ है |

कॉरिडोर को जल्द शुरू करने की कोशिश के चलते राजी हुआ भारत
समझौते पर दस्तखत करने के दौरान पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर से श्रद्धालुओं पर 20 डॉलर की सर्विस फीस के बारे में विचार करने को कहा था | भारत किसी भी समय इसके हिसाब से समझौते में बदलाव के लिए राजी होगा |

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लंबे समय के बाकी बिना वीज़ा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं के जाने की मांग को देखते हुए और 12 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर के शुरू हो जाने के पक्ष में इसे मानते हुए सरकार ने यह जता दिया है कि वे 23 अक्टूबर को इस मामले में समझौते पर दस्तखत के लिए तैयार है |

Related Articles

Back to top button