वोटिंग के रोज कुछ यूं बोले जावेद अख्तर, शबाना आज़मी और आमिर खान

महाष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोगो के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | आमिर खान, ऋतिक रोशन, वरुण धवन और प्रीती जिंटा जैसे कई सितारे वोट डालने निकले | इनके साथ ही राइटर जावेद अख्तर ने भी वोट डाला | वह अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ वोट डालने आए | जावेद ने कहा, “कोई भी सरकार होती है हम उसकी शिकायत ही करते रहते हैं | लेकिन हमारे देश में जो संविधान और वोट डालने का अधिकार है ये कितनी अच्छी चीज है |”

जावेद ने कहा, “आप दुनिया में देखिएगा तो आपको बहुत कम मुल्क ऐसे मिलेंगें जहां लोकतंत्र है, ज्यादातर जगहों पर तो फौज हुकूमत कर रही है | जिस तरह हम सरकार से कहते हैं कि वो अपना काम करे वैसे ही नागरिक का भी कर्तव्य है कि वो आकर वोट दे और अपना वोट डाले | जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनके लिए आप क्या कहेंगे? इस सवाल पर जावेद ने कहा कि बस इतना ही कहूंगा कि ग्रीक भाषा में इडियट का एक मतलब ये भी है कि जो आदमी वोट न दे |”

वहीं शबाना आजमी ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि हम इस बात को समझें कि एमएलए का जो चुनाव है वो एमपी के चुनाव से बहुत अलग होता है | आमतौर पर हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं इसलिए जो हमारे लोकल इश्यू हैं वो कौन हल करेगा इस पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं | अपनी पत्नी किरण राव के साथ वोट डालने निकले आमिर खान ने कहा, “जो मुझे लगा कि जरूरी चीजें हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए मैंने वोट दिया है | सभी से अपील है कि आगे आएं और वोट करें |”

Related Articles

Back to top button