कमलेश तिवारी हत्याकांड में नागपुर से पकड़ा गया असीम अली, पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में एटीएस की नागपुर शाखा ने गिरफ्तार संदिग्ध असीम से पूछताछ की है | कमलेश की हत्या में एटीएस, नागपुर यूनिट को गोपनीय जानकारी मिली थी जिसमें उसे संदिग्ध सैय्यद असीम अली की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी | सूचना के आधार पर, एटीएस ने ऑपरेशन किया और एटीएस, नागपुर इकाई ने सैय्यद असीम अली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की |

पूछताछ में पता चला कि संदिग्ध सैय्यद असीम अली इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था | यह भी पता चला कि उसने कमलेश तिवारी मामले में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए सैय्यद असीम अली को सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागपुर कोर्ट में पेश किया और उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल किया |

वहीं अखिल भारत हिंदू भारत महासभा ने सोमवार को मेरठ में कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि दी | इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों ने कहा कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को एक महीने के अंदर मृत्युदंड मिलना चाहिए | उन्होंने सरकार से हत्यारों को लालकिले पर फांसी देने की मांग की |

Related Articles

Back to top button