हे राम गाड़ी में थे ,गोवंश तस्कर…

उत्तर प्रदेश –संविधान के अनुच्छेद 48 में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को शामिल किया गया जो राज्यों को नस्लों को संरक्षित करने और सुधारने, और गायों और बछड़ों तथा वन्यजीवों के संरक्षण का आदेश देता है। तथा अपने दायरे तक सीमित है। पहली बात, यह केवल मवेशियों की हत्या से सम्बंधित है । वही इन नियमों में उत्तर प्रदेश सरकार यानी योगीराज तमाम अभियान चलाने के बावजूद भी गौ तस्कर रुकने का नाम नहीं ले रहे ।ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर का है।
मामला दिलदारनगर क्षेत्र के सेवराई से सामने आया है। यहां गोवंशों को लेकर बिहार की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। गांव वालों ने चालक सहित सभी तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों के मुताबिक स्कॉर्पियो पर जय श्रीराम का झंडा लगा था। सबका मालिक एक लिखा था और पीछे बारात का पंपलेट लगा था।इसे देख लोगों को लगा कि कार बारातियों की है। वह फौरन बचाव के लिए दौड़े, लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी के अंदर बेरहमी से बंधे 6 गोवंश को देखा तो उनके होश उड़ गए।इसी दौरान कार चालक और तस्कर वहां से भागने लगे, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। गाड़ी में गोवंश दयनीय स्थिती में बेहोश बंधे थे। उन्हें देखकर लोग आक्रोशित हो गए। गाड़ी में गोवंशों को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और वह भड़क गए।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस कार चालक और तस्कर को पकड़कर ले गई।

Related Articles

Back to top button