खुशी है कि युवा बल्लेबाज गायकवाड़ ने मौका मिलने पर खुद को साबित किया : फ्लेमिंग

दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 72 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है। फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि युवा बल्लेबाज ने मौका मिलने पर खुद को साबित किया।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, “उसने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हमें खुशी है कि उसने मौके को हाथों हाथ लिया। जब वह कोविड से संक्रमित हुआ था, तो हमने उसका काफी सपोर्ट किया। वह प्री-सीजन से बाहर रहा और 4-5 हफ्ते आइसोलेशन में बिताने के बाद टीम से जुड़ा। हम उसे टीम में जल्दी शामिल करना चाहते थे लेकिन इसमें थोड़ा समय लगा। इसलिए हमें खुशी है कि उसे मौका मिला और उसने इसका फायदा उठाया।”

उन्होंने कहा, “हमने अच्छा खेल रहे थे लेकिन रायुडू और रितुराज की साझेदारी टूट गई । लेकिन हमने महसूस किया कि हम अपने आप को एक ऐसी स्थिति में ले गए जहाँ हम शायद जीत सकते हैं। जब आप यहाँ बैठे हैं और प्रतियोगिता से बाहर हैं, तो आप नर्वस नहीं दिख रहे हैं। जीत हासिल करने की बहुत खुशी है।”

बता दें कि केकेआर ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने रितुराज की 53 गेंद में बनाये गए 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) व जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button