बाढ़ के चलते बिहार में नही हो सकी दुर्गापूजा तो गिरिराज ने मांगी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बाढ़ (Flood) के कारण पूजा, पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं होने पर बिहार एनडीए (Bihar NDA) की तरफ से माफी मांगी है | गिरिराज ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है | मैं बिहार एनडीए की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं हो पाया है |’

पटना में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर बिहार की सत्ता में शामिल बीजेपी और जदयू के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है | गिरिराज के इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जदयू से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा और इबादत दिल से होती है, पंडाल से पूजा नहीं होती है और राजग की ओर से उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है |

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा, ‘सनातन धर्म व हिन्दू समाज के मुद्दों की तथाकथित अगुआई की कड़ी में, काश गंगा के घाटों में बाढ़ को लेकर छींटाकशी के बदले, लोग गंगा के पानी में बिहार की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को लेकर केंद्र में अपनी सरकार से पैरोकारी करते दिखते |’

उन्होंने कहा, ‘गिरिराज जी, अगर माफी मांगने का इतना ही शौक है तो बिहार की जनता से इस बात के लिए माफी मांगिए, कि आपने केंद्रीय मंत्री रहते आजतक कोई एक काम उनके लिए नहीं किया | विवादित बयानों के जनक से ज्यादा आपकी छवि और कुछ भी नहीं |’

वहीँ बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और जदयू के इस आरोप-प्रत्यारोप को ‘कुत्ता-बिल्ली वाली लड़ाई’ की संज्ञा देते हुए रविवार को कहा कि इसमें राज्यवासियों का भारी नुक़सान हो रहा है |

Related Articles

Back to top button