इस बार गर्मी बरसाएगी आग, राहत आयुक्त ने जारी किये निर्देश

मार्च की शुरुआत के साथ ही गर्मी का भी रंग दिखने लगा हैं। देश के कई राज्यों में गर्मी का असर शुरू हो गया हैं। वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो सुबह से ही कड़ी धूप नजर आती हैं। जिसके चलते दिनभर गर्मी रहती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार गर्मी के सीज़न में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी। और कई सालों के रिकॉर्ड भी टूटने के आसार हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं, साथ ही लू प्रकोप को राज्यस्तरीय आपदा घोषित किया गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि मई में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता हैं।

राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से ज़िलों को अलर्ट किया गया हैं। कार्यालय ने लू और गर्मी से बचाव के लिए ज़रूरी इंतज़ाम करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा लू से लोगों को जागरूक करने के लिए हिंदी कार्टून फ़िल्में दिखाई जाए व लोगों को लू से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।

Related Articles

Back to top button