भाकियू के चिंतन शिविर में शामिल होने ट्रेक्टर ट्राली से रवाना हुए किसान

उत्तरप्रदेश के जनपद शामली से सैकड़ों की तादात में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकल रहे हैं। सभी किसान अपने साथ खाने पीने का सामान भी लिए हुए हैं। 3 दिन तक चिंतन शिविर के दौरान शामली के लोग वहां पर भंडारे का आयोजन करेंगे, जिसके लिए सारी खाद्य सामग्री आसपास के क्षेत्र से इकट्ठा कर आज सभी किसान ट्रेक्टर ट्राली लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। भाकियू का यह चिंतन शिविर किसान महाकुम्भ के रूप में देखा जा रहा है और इस महाकुम्भ में यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब आदि राज्यों से किसानो के पहुँचने की सम्भावना जताई जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन में बगावत के बाद राकेश टिकैत अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में हरिद्वार में किसानों के मुद्दों को लेकर तीन दिन का राष्ट्रीय चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है।भारतीय किसान यूनियन के इस 3 दिन के चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए शामली से सैकड़ों की तादात में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर हरिद्वार रवाना हो रहे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार किसानों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया है कि भारतीय किसान यूनियन का हरिद्वार में 3 दिन का चिंतन शिविर है उसी में शामिल होने के लिए वह लोग जा रहे हैं और अपने साथ में उन्होंने सब राशन का सामान भी लिया हुआ है और 3 दिन तक वह वहां पर भंडारे का आयोजन करेंगे।

Related Articles

Back to top button