दौलत राम कॉलेज ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन 

दौलत राम कॉलेज ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दौलत राम कॉलेज मे डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुसंख्यक कॉलेजो ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम मे विभिन्न कॉलेज से आये छात्र- छात्राओं

ने डांडिया के थीम पर नृत्य, और गीत – संगीत का मनमोहक प्रदर्शन किया । दौलत राम कॉलेज की सोसाइटी अनहद, जेनिथ, एवं सीपिया के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का आरम्भ दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता राय ,वाइस प्रिंसिपल प्रो. सरिता नंदा, संयोजक डॉ.दर्शन ने दीप प्रज्वलन करके किया ।डॉ ज्योति सिंह .डॉ स्नेहलता, डॉ मनीष के चौधरी , डॉ. अनुराधा , डॉ. दिव्या माथुर, डॉ. नितीश कश्यप के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। दौलत राम कॉलेज के विभिन्न सोसाइटी ने अनहद (भारतीय नृत्य), जेनिथ (पश्चिमी नृत्य), सीपिया ( फिल्म एवं फोटोग्राफी सोसाइटी ) द्वारा प्रतिनिधित्व सहित विशेषज्ञता के साथ अपने क्षेत्रों का कलात्मक प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button