आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट से टकराएगा चक्रवात जवाद, 150 ट्रेनें रद्द

नई दिल्‍ली. देश के दक्षिणी राज्‍यों में एक बार फिर चक्रवात (Cyclone Jawad) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) से उठा चक्रवात जवाद (Cyclone Jawad Live Updates) शनिवार को उत्‍तरी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और दक्षिणी ओडिशा (Odisha) से टकरा सकता है. ऐसे में नुकसान के खतरे को देखते हुए नौसेना (Indian Navy)एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को बचाव कार्य में तैनात किया गया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 80 से 100 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई है. चक्रवात जवाद को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी 64 टीम तैयार रखी है.

एनडीआरएफ महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा है कि जोखिम वाले इलाकों में 46 टीम तैनात कर दी गई है या उन्हें वहां तैयार रखा गया है, जबकि 18 टीम को रिजर्व रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति से निपटने की तैयारियों की गुरुवार को समीक्षा की थी. उन्होंने अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया था. मौसम विभाग ने बताया कि 30 नवंबर को अंडमान सागर के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बना था. यह दो दिसंबर को अवदाब में और शुक्रवार सुबह एक गहरे अवदाब में बदल गया. आईएमडी ने बताया कि यह शुक्रवार को दोपहर तक चक्रवात में तब्दील हो गया. चक्रवात से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे लगे दक्षिणी तटीय ओडिशा में शनिवार को बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं.

Related Articles

Back to top button