भारत में कोरोना केस: देश में सामने आए कोरोना के 13,000 से ज्यादा नए मामले, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.03% हुई

राज्य में कल कोरोना वायरस के कुल 407 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 207 मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना मामले: भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी ने जोर पकड़ लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 83 हजार (83,990 मामले) से अधिक हो गई है। इससे पहले 22 जून को देशभर में कोरोनरी हृदय रोग के 12,249 नए मामले सामने आए थे। जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन पांच राज्यों की स्थिति चिंताजनक

जिन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति गंभीर है उनमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं। कुल नए मामलों में से 74.07 फीसदी इन पांच राज्यों से आए। वहीं, अकेले केरल में कुल नए मामलों का 31.73 प्रतिशत हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button