घरेलू गैस के साथ CNG-PNG की कीमतों ने तोड़ी आम लोगों की कमर, जाने नए भाव

घरेलू गैस के साथ CNG-PNG की कीमतों ने तोड़ी आम लोगों की कमर, जानें नया दाम  

नई दिल्ली: इन दिनों महंगाई मार आम लोगों की कमर तोड़ रही हैं. वहीं सोना-चांदी व पेट्रोल- डीजल की कीमतों के बाद अब घरेलू गैस की कीमतों जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. घरेलू गैस के दामों के बाद सीएनजी व पीएनजी की कीमतें भी बढती जा रही हैं. जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है.

आईजीएल ने बढ़ाईं कीमतें

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले पीएनजी के दाम  5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब दिल्ली एनसीआर में पीएनजी की दामों में आज से 41.71/SCM हो गई हैं.

सीएनजी के दामों में भी हुई बढ़ोतरी

गौरतलब है कि आईजीएल की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी के दामों में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. आईजीएल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की दाम 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button