गोरखपुर कोरोना अलर्ट: BRD कॉलेज में जिस युवक कि मौत हुई थी उसके मां और दो भाई भी निकले कोरोना पॉजिटिव, तेज हुई जांच

गोरखपुर। बस्ती के जिस युवक की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। उसकी मां और दो भाई भी कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि 19 नमूनों की जांच में 16 निगेटिव निकले है। इसमें जिला अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों के भी रिपोर्ट शामिल है। यह बृहस्पतिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आरएमआरसी में जांच के लिए आए थे।

बस्ती के युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। उसके सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे। इसलिए प्रशासन ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। यही कारण है कि सात जिलों सैंपल जांच के लिए आने लगे हैं।

बृहस्पतिवार को 19 नमूने जांच के लिए आरएमआरसी में आए थे। इनमें 16 नमूने तो निगेटिव निकले। तीन नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट में बस्ती के मृत युवक की मां और दोनों भाई शामिल है। युवक का दोस्त पहले से ही पॉजिटिव था। अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना आरएमआरसी ने बस्ती जिला प्रशासन को दे दी है। प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि बस्ती के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह एक ही परिवार के लोग है। 16 की रिपोर्ट निगेटिव है। अन्य नमूनों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button