भाजपा देगी मुस्लिम को टिकट, हरियाणा में इस बार चमत्कार!

भाजपा (BJP) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में मुस्लिमों को भी टिकट दे सकती है | इसमें तीन मुस्लिम नेता प्रबल दावेदार हैं | ये सब हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं | तीनों विधायक हरियाणा (Haryana) के मुस्लिम बहुल जिला मेवात (नूंह) से आते हैं | इनमें पुन्हाना से निर्दलीय विधायक रहीस खान पांच साल से बीजेपी को सहयोग करते रहे हैं | जबकि नूंह से इनेलो विधायक जाकिर हुसैन और फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं | आमतौर पर बीजेपी मुस्लिमों (Muslims) को कम टिकट देती रही है | लेकिन यह मिथक यहां पर टूटने वाला है |

मेवात में इनेलो और कांग्रेस का गढ़ तोड़ना बीजेपी के लिए जरूरी है !

दरअसल, मेवात (Mewat) में इनेलो और कांग्रेस (Congress) का गढ़ तोड़ना बीजेपी के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि इतनी प्रचंड लहर के बावजूद इस क्षेत्र में पार्टी की दाल नहीं गल रही थी | यह इलाका कांग्रेस और इनेलो का गढ़ है | 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत ली हैं, लेकिन जब इसका विधानसभावार समीक्षा की गई तो पता चला कि 11 सीटों पर पार्टी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से पीछे थी | ये 11 सीटें मेवात और जाटलैंड की हैं | इसलिए पार्टी ने यहां के मुस्लिम विधायकों पर डोरे डालना
शुरू किया और इस रणनीति में कामयाब रही |

इंडियन नेशनल लोकदल के दो मुस्लिम विधायकों ने भगवा झंडा उठा लिया है !

बिखर चुकी इंडियन नेशनल लोकदल के दो मुस्लिम विधायकों को अपने लिए इससे अच्छा अवसर नहीं दिखा और उन्होंने भगवा झंडा उठा लिया | इस उम्मीद में कि बीजेपी उन्हें विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) का टिकट (Ticket) देगी | यहां का निर्दलीय विधायक पहले से ही सत्ता के साथ था | इस समय बीजेपी के पास अपनी 48 सीट हैं | पार्टी ने 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा हुआ है | इसलिए दूसरी पार्टियों के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करवाने का कार्यक्रम जारी रखा | मेवात क्षेत्र की हथीन विधानसभा क्षेत्र से गैर मुस्लिम इनेलो विधायक केहर सिंह रावत भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं |

Related Articles

Back to top button