बीजेपी सरकार ने अपनी ही पार्टी की बीजेपी नेत्री को किया अरेस्ट, मचा बवाल

रायबरेली उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के तहत मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला। लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक बेहद अजब–गजब दृश्य देखने को मिला मामला रायबरेली के इंदिरा नगर चौकी के भाजपा नेत्री को उनकी ही सरकार ने उन्हें उनके घर में नजर बंद कर दिया।

जब इस पूरे मामले प्रशासन में जानकारी तत्काल इस विषय पर संज्ञान लिया लेकिन भाजपा नेत्री चिल्लाती रही आखिर मुझे मेरे आवास पर नजर बंद क्यों किया गया क्या यह विपक्षी पार्टियों की साजिश है जिसकी वजह से मुझे वोट डालने के लिए भी जाने नहीं दिया जा रहा है काफी हल्ला और बवाल के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा के साथ वोट डालने की इजाजत दी गई और वोट डालने के बाद उन्हें फिर से उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया भाजपा नेता अनीता श्रीवास्तव सवाल अब भी वही है आखिर मुझे मेरे ही घर पर मेरी ही सरकार में क्यों नजरबंद किया गया या फिर इसके पीछे विपक्षी पार्टियों का हाथ है।

Related Articles

Back to top button