बिहार – बालू धांदली में इंट्री माफिया का सरगना सिन्टू सिंह गिरफ्तार

कैमूर जिले के कुदरा पुलिस ने इंट्री माफिया का सरगना राजीव कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके द्वारा बालू लदे अवैध ओवरलोड ट्रकों को अवैध तरीके से पार कराने के लिये इंट्री का गिरोह चलाने का है आरोप। इनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, एक दर्जन से अधिक एटीएम, और क्रेडिट कार्ड और एक कागज जिस पर चौवन लाख रुपये किसी को देने के बारे में लिखा हुआ है वह जप्त हुआ है।

जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया अप्रैल महीने में बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चला था जिसमें कुदरा पुलिस और खनन पदाधिकारी थे। उस समय इंट्री माफिया राजीव कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह के बारे में जानकारी मिला था जो रोहतास जिले के हथिनी का रहने वाला है, फिलहाल वाराणसी में रह रहा है। जब इनके मामले की जांच की गई तो पता चला कि उनके द्वारा बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों को अवैध तरीके से पार कराने के लिए एंट्री माफियाओं का गिरोह चलाया जाता था, जिसका सरगना राजीव कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह है। इसको पुलिस बहुत दिनों से तलाश कर रही थी। इसके ऊपर यूपी के लंका थाने में भी मामला दर्ज है। इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button