बाबा बागेश्वर को मिली वाई कैटिगरी सुरक्षा

मध्य प्रदेश: बाबा बागेश्वर को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देते हुए मध्य प्रदेश शासन ने तमाम राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि जब भी उनके राज्य में धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री यानि बाबा बागेश्वर उनके राज्य में आए उन्हें Y कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए। बाबा बागेश्वर के देशभर में हो रहे आयोजनों मैं जुट रही भीड़ के मद्देनजर ये सुरक्षा दी गई है। बता दें कि ‘Y’श्रेणी की सुरक्षा देश में तीसरे स्तर की सुरक्षा होती है। बाबा बागेश्वर को मिली “Y” कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल किए जाएंगे। इस श्रेणी की सुरक्षा में दो पीएसओ निजी सुरक्षागार्ड भी होंगे। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिनपर पर खतरा होता है। बाबा बागेश्वर के देशभर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।
दरअसल मशहूर कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ समय पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अज्ञात शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई को धमकीभरा फोन किया था।उसने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो।इस धमकी के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी।

Related Articles

Back to top button