आजम खान के जेल जाने के बाद, अखिलेश ने कब कब की आज़म खां की बात

न्यूज़ नशा ने इस बात की पड़ताल की फरवरी में जेल जाने के बाद आजम खान का नाम अखिलेश ने कब कब लिया।फरवरी के महीने में आजम खान जेल पहुंच गए, उनके ऊपर कई सारे मुकदमा दर्ज थे जिसमें किताब चोरी, बकरी चोरी से लेकर जमीन कब्जा और तमाम अवैध कब्जे के भी मुकदमे दर्ज हुए थे, मगर लगभग 1 साल हो गया अभी तक आजम खान जेल से बाहर नहीं आ पाए, इस बीच राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा खूब होने लगी कि अखिलेश यादव ने आजम खान को कितनी बार याद किया,

जब इस बात का सच जानने के लिए न्यूज़ नशा की टीम ग्राउंड पर उतरी और इसका रियलिटी चेक किया तो नतीजे कुछ अलग ही सामने आया

आए आइए आपको हम बताते हैं कि अखिलेश यादव ने फरवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच अब तक कितनी बार आजम खान को याद किया

जब फरवरी में आजम खान जेल चले गए तो उनके लिए अखिलेश यादव ने मोर्चा खोल दिया और सरकार को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया, आपको बता दें कि अखिलेश, आजम खान से मिलने खुद सीतापुर जेल पहुंचे थे, इसके अलावा अखिलेश रामपुर भी गए थे, अखिलेश ने विधान सभा – विधान परिषद में भी आजम खान के मुद्दों को खूब उठाया था, लोकसभा में अखिलेश ने भी मुद्दे को उठाया था और आजम खान के साथ लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की थी

अखिलेश यादव ने रामपुर में 33 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल भी भेजा था

अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को भी रामपुर भेजा था

अखिलेश यादव ने रामपुर समाजवादी पार्टी के तमाम पूर्व मंत्री और कई पूर्व सांसद को भी रामपुर भेजा था

आजम खान को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की एक कमेटी भी गठित की थी

ये भी पढ़ें-देश के बजट पर उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दिया प्रतिक्रिया

यह तो बात हो गई मार्च 2020 तक की इसके बाद लॉकडाउन लग गया जिसके बाद कोई भी मिलने जुलने नहीं जा पा रहा था, जब इस बात की पड़ताल हमने समाजवादी पार्टी दफ्तर से की क्या लॉकडाउन में भी अखिलेश यादव आजम खान को याद किया करते थे या उनका कहीं पर भी जिक्र किया करते थे, तो पता चला कि प्रतिदिन समाजवादी पार्टी दफ्तर से प्रेस रिलीज निकलती है और उस प्रेस रिलीज के हर महीने के लगभग 6 से 7 प्रेस रिलीजओं में आजम खान का नाम साफ-साफ हुआ करता था और उनके ऊपर हो रहे अन्याय की बात कही जाती थी, और इस बीच जब लॉक डाउन चल रहा था तो कानूनी लड़ाई भी समाजवादी पार्टी लगातार आजम खान को लेकर लड़ रही थी

उसके बाद जब देश करोना कॉल से अगस्त और सितंबर के महीनों के बीच बाहर निकला तो सबसे पहले समाजवादी पार्टी के लोग जाकर आजम खान को लेकर विधानसभा के बाहर भी धरना प्रदर्शन हुआ विधानसभा के अंदर भी धरना प्रदर्शन हुआ, और अखिलेश यादव लॉकडाउन के बाद ऐसी कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किए जिसमें उन्होंने आजम खान का नाम नहीं लिया, अखिलेश जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं उसमें आजम खान का नाम जरूर लेते हैं, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेताओं की बात करें तो वह भी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से और मंचों से आजम खान का नाम लिया करते हैं और उनको न्याय दिल आने की बात कहते हैं

2021 शुरू होते ही अखिलेश यादव ने अपना उत्तर प्रदेश का दौरा करना शुरू कर दिया, जब हमने इस बात की पड़ताल की क्या अखिलेश यादव ने अपने दौरे में आजम खान का नाम लिया कि नहीं तो सच चौंकाने वाला सामने आ गया चित्रकूट बांदा फतेहपुर रायबरेली लखनऊ गोंडा बाराबंकी बहराइच बरेली फिरोजाबाद इटावा अखिलेश यादव 2021 में पहुंचे और ऐसी कोई भी जगह नहीं थी जहां पर अखिलेश ने आजम का नाम ना लिया इसके अलावा इसी साल अखिलेश जब बरेली दौरे पर पहुंचे थे तो वह रामपुर भी चले गए और रामपुर जाकर तंजीम फातिमा जोकि आजम खान की पत्नी है उन से भी मुलाकात की है और उनका हालचाल जाना फिलहाल न्यूज़ नशा की इस पड़ताल में सामने आया कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव आजम की लड़ाई लगातार लड़ते आ रहे हैं, और आजम खान को 81 मुकदमों में जमानत मिल चुकी है मगर अभी वह जेल के अंदर है क्योंकि अभी भी तमाम मुकदमों में उनको जमानत नहीं मिली है, वहीं समाजवादी पार्टी का यह कहना है कि जिस तरीके से बाकी मुकदमों में उनको राहत मिली है आने वाले समय में न्यायालय से उनको न्याय भी मिलेगा।

फिलहाल न्यूज़ नशा की पड़ताल में यह सामने आया कि,हर महीने में लगभग 6 से 7 बार अखिलेश यादव ने खुले मंच से आजम खां की पैरवी की है।

Related Articles

Back to top button