हरदोई- दो किलोमीटर पैदल चल अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला, लॉक डाउन के कारण नहीं मिल पाई एंबुलेंस

हरदोई के मल्लावां में कोरोना वायरस के चलते 3 दिन के लिए घोषित किये गए हॉटस्पाट के चलते सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण हुई अव्यवस्था के चलते एक गर्भवती की जान पर बन आई।प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती एम्बुलेंस के अभाव में दो किलोमीटर पैदल अस्पताल जा पहुंची।अस्पताल में उसे एक बच्चा हुआ दोनो ठीक है।सिटी मजिस्ट्रेट ने कहाकि मामले की जांच सीएमओ को सौंप कर मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बंदीपुर निवासी बबलू की पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा हुई।मामले को लेकर प्रसव पीड़िता को अस्पताल ले जाने के लिए पति ने एम्बुलेंस को फोन लगाया लेकिन एम्बुलेंस नही मिली।दरअसल मल्लावां में पूर्ण रूप से लॉक डाउन है।जब एम्बुलेंस की व्यवस्था नही हो पाई तो ऐसे में उसका पति अपनी पत्नी को पैदल लेकर चल दिया और करीब 2 किलोमीटर दूर चलकर मल्लावां सीएचसी पहुंच गया।सीएचसी पर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।दोनो जच्चा बच्चा सुरक्षित है।सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने बताया कि मामले की जांच सीएमओ को दी गयी है और दोषी पर कार्यवाई की बात कही गयी है।

Related Articles

Back to top button