हरियाणा में सम्भलकर चलें, रोज़ 14 लोगों को निगल लेता है ये काल!

भारतवर्ष में सड़क हादसे बहुत बड़ी समस्या हो गई हैं | हर वर्ष हज़ारों लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं | ऐसे में हरियाणा की बात करें तो इस राज्य में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रह हैं | आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में औसतन रोजाना सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो जाती है। जबकि औसतन 29 लोग सड़क हादसों में घायल भी हो रहे हैं। पिछले 6 महीने में हरियाणा में हुए सड़क हादसों में 2532 लोगों की मौत हो गई और 4638 लोग घायल हो गए।

गुरुग्राम हादसों में सबसे आगे

पिछले 6 महीनों में अकेले गुरुग्राम में ही 211 लोगो ने अपनी जान गवाई । जबकि करीब 399 लोग घायल हुए हैं। गुरुग्राम में पिछले 6 महीनों में सड़क हादसे को लेकर 5491 केस दर्ज किए गए हैं। सड़क हादसों में सोचने का विषय ये है कि 34 फीसदी युवा इन हादसों का शिकार हो रहे हैं। देखा गया हैं कि गुरुग्राम में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक सड़क हादसे अधिक हुए हैं।

Related Articles

Back to top button