प्रयागराज : भारत बंद के समर्थन में सपाइयों ने भैंस के आगे बीन बजा कर जताया विरोध
प्रयागराज में भारत बंद के समर्थन में विपक्ष का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कहीं ट्रेन रोकी गई तो कहीं बस ,कहीं पर बाजार बंद कराये गये।कहीं गिरफ्तारी दी गई गयी। लेकिन मुंडेरा मंडी गेट परिसर के सामने सपाइयों ने भैंस के आगे बीन बजा कर अलग ही संदेश दिया.
नवीन मंडी स्थल,मुंडेरा गेट पर किसान विरोधी क़ानून के खिलाफ किसानों के भारत बन्द के समर्थन में सपाइयों ने भैंस के आगे बीन बजाकर बीजेपी सरकार को संवेदनहीन बताया।समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ ऋचा सिंह व उनके समर्थकों ने किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों विरोधी क़ानून पर लगातार किसानों के की दिनों से चल रहे प्रदर्शन- धरने के बावजूद जिस तरह से किसानों की आवाज़ न सुनकर अपनी मनमानी कर रही है, वह अन्नदाता के साथ धोखा है “भैंस के आगे बीन बजाने” की कहावत को सरकार चरितार्थ कर रही है। क्योंकि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था। अब मौन है।
धरना प्रदर्शन को देखते हुए बाद में मंदी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
रिपोर्टर शिवपूजन सिंह