क्या बंगाल चुनाव में जदयू और तृणमूल कांग्रेस का होगा गठबंधन

बिहार में एनडीए के साथ होकर सरकार चला रहे जनता दल यूनाइटेड ने मिशन बंगाल को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. जेडीयू बंगाल में कुल 75 या उससे ज्यादा सीटों पर अपना कैंडिडेट दे सकती है. लेकिन बड़ी बात यह है कि बीजेपी का साथ छोड़कर जेडीयू ममता बनर्जी के साथ बंगाल चुनाव में उतर सकती है.

जनता दल यूनाइटेड के नेता और एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि हमने बंगाल चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है. जेडीयू नेतृत्व ने कम से कम 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है और इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. अगर किसी राजनीतिक दल को लगता है कि नीतीश कुमार का चेहरा बंगाल में फायदेमंद साबित होगा तो वह जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकता है.बलियावी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्हें ना तो बीजेपी से परहेज है और ना ही ममता बनर्जी से. इसका मतलब यह हुआ है कि अगर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ बातचीत बन जाती है तो नीतीश कुमार की पार्टी वहां तृणमूल के साथ गठबंधन कर सकती है.बलियावी ने कहा कि बिहार के बाद बंगाल में भी शराबबंदी घर-घर का बड़ा मुद्दा बना हुआ है और हम इस मुद्दे पर बंगाल में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button