हरीश रावत छोड़ देंगे राहुल गांधी का साथ? जाने पूरा मामला!

हरीश रावत ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह इसके समाप्त होने के बाद अपनी कार्य़प्रणाली पर विचार करेंगे

क्या उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) कांग्रेस (Congress) छोड़ने का मन बना चुके हैं? क्या उन्हें कांग्रेस में अब कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा? उनका फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) इसी ओऱ इशारा करता नजर आ रहा है. अगर ऐसा कुछ होता है तो उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका होगा. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए हैं.हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा, “उत्तराखंड कांग्रेस अभी नहीं लगता अपने को बदलेगी! व्यक्ति को अपने को बदलना चाहिए. मैं इस निष्कर्ष पूर्ण सोच को आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद मांगने भगवान बद्रीनाथ के पास गया था. भगवान के दरबार में मेरे मन ने मुझसे स्पष्ट कहा है कि हरीश आप उत्तराखंड के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर चुके हो. उत्तराखंडियत के एजेंडे को अपनाने व न अपनाने के प्रश्न को उत्तराखंड वासियों और कांग्रेस पार्टी पर छोड़ो! सक्रियता बहुधा ईर्ष्या और अनावश्यक प्रतिद्वंदिता पैदा करती है. मेरा मन कह रहा है कि जिनके हाथों में बागडोर है उन्हें रास्ता बनाने दो.”

 

भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र

हरीश रावत ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह इसके समाप्त होने के बाद अपनी कार्य़प्रणाली पर विचार करेंगे. रावत ने लिखा, ‘फिर भारत जोड़ो यात्रा का इतना महानतम् कार्यक्रम है. मैं अपने घर गांव और कांग्रेसजनों को हमेशा उपलब्ध रहूंगा. पार्टी की सेवा हेतु मैं दिल्ली में एक छोटे से उत्तराखंडी बाहुल्य क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दूंगा. पार्टी जब पुकारेगी मैं, उत्तराखंड में भी सेवाएं देने के लिए उत्सुक बना रहूंगा.’

Related Articles

Back to top button