आधी रात आजमगढ़ क्यों पहुंचे अखिलेश, बहुत दिनों बाद संसदीय क्षेत्र में बिताएंगे रात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंच चुके हैं और अखिलेश यादव बहुत दिनों बाद अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में रात बिताएंगे, आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वसीम अहमद के निधन पर अखिलेश यादव श्रद्धांजलि देने और परिवार को शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आजमगढ़ पहुंच चुके हैं अखिलेश यादव उनके परिवार से मुलाकात करके उनके परिवार को शोक संवेदना प्रकट किया है जिसके बाद स्वर्गीय वसीम अहमद को श्रद्धांजलि भी दी है

इसके बाद अखिलेश यादव रात्रि विश्राम आजमगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे और कल केंद्र सरकार पर करारा हमला करने की पूरी तैयारी भी समाजवादी पार्टी बना चुकी है आपको बता दें कि कल पूरे भारत में किसानों की तरफ से आवाहन किया गया है कि तीनों कृषि कानून को लेकर सरकार के ऊपर दबाव बनाया जाए और तीनों कानून को वापस कराए जाए इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भी किसानों का समर्थन किया है और अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से अखिलेश यादव कल किसानों का समर्थन करेंगे बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव अपने दल बल के साथ आजमगढ़ में मौजूद हैं बताया यह भी जाता है कि आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ है जहां पर अखिलेश यादव और भी मजबूती से किसानों के आंदोलन को मजबूत कर सकेंगे इसके पहले 7 दिसंबर को किसानों ने आंदोलन बुलाया था जिसमें भारत बंद करने का आवाहन किया गया था उस दौरान अखिलेश यादव कन्नौज जाकर किसानों को मजबूती देने वाले थे मगर उसके पहले उनको गिरफ्तार कर लिया गया और कन्नौज जाने से रोक दिया गया फिलहाल अखिलेश यादव आजमगढ़ जाने में सफल हुए और जिस तरीके से अखिलेश यादव धरना प्रदर्शन के 1 दिन पहले ही आजमगढ़ पहुंच चुके हैं और कल के आंदोलन के लिए वह अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद होंगे साथ में वह क्षेत्र जहां से समाजवादी पार्टी को विधानसभा में भी बड़ी ताकत मिली है और समाजवादियों का गढ़ माना जाता है अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव कल किस तरीके से किसानों के आंदोलन को अपने संसदीय क्षेत्र से मजबूती देते हैं फिलहाल अखिलेश यादव का कल सुबह का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है मगर विशेष सूत्रों की माने तो तीनों कृषि कानूनों के विरोध की पूरी तैयारियां कर ली गई है, वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के आजमगढ़ पहुंचने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज है और प्रशासन अपने आप को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा हुआ है।

लखनऊ से अमित यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button