महोबा : ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, “काटे चालान”

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे गए हैं ।

पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार के निर्देश पर शहर के तमाम जगहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सघन वाहन चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए हैं । शहर के आल्हा चौक परमानन्द चौराहा समेत अन्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती साफतौर पर नजर आ रही है । हेलमेट के साथ ही वाहन प्रपत्रों की जांच के दौरान कागजी प्रपत्र न पाए जाने पर 80 से ज्यादा वाहन चालकों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए चालान किए गए हैं । इसी के साथ ही मास्क का उपयोग न करने पर वाहन चालकों को कोविड-19 का पाठ भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा पढ़ाया गया है । बतादें की शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम करने के उद्देश्य के चलते यातायात पुलिस द्वारा अवाम को जागरूक करने के साथ ही कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button