“कौन हैं वे 15 लोग जिनके अकाउंट में मोदी ने डाले हज़ारों करोड़?” राहुल का बड़ा आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज राहुल गाँधी ने बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया | इसमें उन्होंने पीएम मोदी को एक बार फिर बहस करने की चुनौती दी | उन्होंने कहा कि अगर वे मुझसे बहस नहीं करना चाहते हैं तो तेजस्वी से ही कर लें | उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन को पूरा बहुमत मिलेगा | राहुल गांधी ने कहा कि लालू प्रसाद ने जिंदगी भर काम किया, लेकिन पीएम मोदी ने इनके परिवार के साथ ही पूरे देश को चोट पहुंचाई है | कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से मीसा भारती जीतने जा रही हैं |

राहुल गाँधी ने आगे कहा “देश सुनना चाहता है की जिस व्यक्ति पर इस देश ने 5 साल भरोसा किया उस व्यक्ति ने 5 साल में की क्या किया ? कुछ नहीं | मैं बताता हूँ, 15 लाख रूपये आपके अकाउंट में नहीं आया लेकिन अनिल अम्बानी के अकाउंट में 20 हजार करोड़ रूपये चौकीदार ने डाले | यहां किसी किसान का कर्जा भी माफ़ नहीं किया। मगर मोदी ने अनिल अम्बानी के एकाउंट में 45000 करोड़, नीरव मोदी में 35000 करोड़ , विजय माल्या में 10000 करोड़ रुपये डाल दिए।| आपका पूरा पैसा चोरी कर के चौकीदार ने 15 लोगो के अकाउंट में डाला है | भारत में पैसे की कमी नहीं है लेकिन आपका पैसा चौकीदार ने 15 लोगो को दिया है |

राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इनकी सरकार में हर डिपार्टमेंट में रिश्वत देना होता है | नई सरकार में बिजनेस शुरू करने के लिए कहीं भी रिश्वत नहीं देनी होगी | नितीश ने बिहार को गरीबी का सेंटर बना दिया है, बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है |

उन्होंने दावा किया कि न्याय योजना से सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होगा, लेकिन इसके लिए मीसा भारती को लोकसभा में भेजना जरूरी है | राहुल ने कहा कि मीसा भारती जाएंगी तो न्याय का पैसा मिलेगा |

Related Articles

Back to top button