बनारस के रामनगर में दूषित जल का कहर, डायरिया के मरीजों की भरमार

दूषित पेयजल से बीमार हुई रामनगर के कुछ इलाकों के लोग, चार दिनों में 300 लोग डायरिया से पीड़ित अस्पताल के बरामदे में चल रहा इलाज

वाराणसी के रामनगर में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है । दूषित पेयजल आपूर्ति का खामियाजा झेल रहे रामनगर में स्थिति संक्रामक हो चली है। रामनगर के सरकारी अस्पताल में चार दिनों में 300 से अधिक डायरिया से पीड़ित मरीज आ चुके है और 145 से अधिक मरीज भर्ती है | मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के कारण सभी वार्ड मरीजो से भर गए है और अब अस्पताल के बरामदे में मरीज किसी तरह भर्ती कर वहा इलाज किया जा रहा है।

आलम यह है बच्चे हो बूढ़े हो या फिर जवान सभी उम्र के लोग डायरिया से पीड़ित नजर आ रहे है | अधिकतर दो से तीन दिनों से यहाँ भर्ती है पर अब तक स्वास्थ लाभ नहीं मिल पा रहा है | सबसे ज्यादा परेशानी बच्चो को हो रही है, जो डायरिया से पीड़ित है।

वही अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बता रहे है की अब तक 300 से अधिक मरीज आ चुके है और 145 से अधिक भर्ती है सभी का इलाज हो रहा है | डायरिया होने का सबसे बड़ा कारण दूषित पेयजल सामने आया है | दूषित पेय जल के कारण पुरे इलाके के लोग बीमार पड़ रहे है।

Related Articles

Back to top button