कश्मीर से अलग होने के 4 साल बाद कारगिल में होगा मतदान, जानें पूरी वजह!

 

लद्दाख: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य के पुनर्गठन के बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में पहली बार चुनाव हो रहे हैं।

लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के इस चुनाव में करगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 10 सितंबर को मतदान होना है।इसके लिए मंच सज चुका है26 सीटों से 88 उम्मीदवार मैदान में हैं।हिल काउंसिल की सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।

वहीं, दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी से मोहम्मद हुसैन पोएन सीट से चुनाव मैदान में हैं।30 सदस्यों वाली काउंसिल की 26 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।बीजेपी ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।चार सीटों के लिए सदस्य मनोनयन के जरिए चुने जाते हैं।

कांग्रेस का 21 सीटों पर चुनाव लड़ना और आम आदमी पार्टी का चार सीटों पर उम्मीदवार उतारना, ये दोनों ही कदम चौंकाने वालेहैं।

 

 


 

Related Articles

Back to top button