गोरखपुर विकास दुबे की तलाश में नेपाल बार्डर पर चस्‍पा हुए पोस्‍टर, एडीजी ने कहा नेपाल भागने का है शक

कानपुर में दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले विकास दुबे के ऊपर यूपी सरकार ने ढाई लाख का ईनाम घोषित किया है. पुलिस समेत एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां भी तलाश में जुटी हैं. इस बीच उसके नेपाल भागने के शक के कारण महराजगंज के सोनौली बार्डर पर पोस्‍टर चस्‍पा किए गए हैं. गोरखपुर के एडीजी जोन दावा शेरपा ने उसके नेपाल भागने का शक जताया है.

महराजगंज के सोनौली बार्डर पर कुख्‍यात विकास दुबे का पोस्‍टर चस्‍पा किया गया है. ये पोस्‍टर एडीजी दावा शेरपा के निर्देश के बाद लगाया गया है. गोरखपुर के एडीजी जोन दावा शेरपा ने बताया कि विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्‍तैद है. उन्‍होंने बताया कि नेपाल के सोनौली बार्डर के भागने का शक है. ऐसे में बार्डर पर उसके पोस्‍टर चस्‍पा कर दिए गए हैं. उसकी तलाश की जा रही है. नेपाल बार्डर से जुड़े शहर में एलर्ट किया जाए. पूर्वांचल में भी हिस्‍ट्रीशीट खोली जाती है. क्‍योंकि इसकी एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके. उन्‍होंने कहा कि कोई भी अपराधी इस तरह से पनपने नहीं पाए. इसके लिए सतत प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button