Amethi में हवन-पूजन के बाद वैक्सीन को किया गया स्टोर

लंबे समय से कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के लिए खुशखबरी की बात है।

अब वह दिन दूर नहीं जब कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन का मंगल टीका लगाया जाएगा।

अमेठी(Amethi) के साथ ही पूरे देश में 16 जनवरी से टीकाकरण की होगी शुरूआत-

यह टीका मकर संक्रांति के बाद अर्थात 16 जनवरी को टीका संक्रांति के रूप में समूचे भारतवर्ष में फ्रंटलाइंस कोरोना योद्धाओं को इसकी पहली खुराक दी जाएगी ।

इसके लिए अमेठी जनपद में तैयारियां पूरी कर ली गई है और भारत सरकार के द्वारा भेजी गई कोरोना वैक्सीन देर रात जिले को प्राप्त हो चुकी है ।

जैसे ही कोरोना वैक्सीन की गाड़ी वैक्सीन को लेकर जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची ।

तत्काल जिले के सीएमओ आशुतोष दुबे ने गाड़ी का बाकायदा पूजन अर्चन करते हुए स्वागत किया।

इसके उपरांत वैक्सीन को जिला प्रशासन और पुलिस कर्मियों की निगरानी में जिले के मुख्य वैक्सीन स्टोरेज सेंटर ले जाया गया।

यह भी पढ़ेंः जानें दिल्ली में कहां बनाया जाएगा कोरोना टीकाकरण का सबसे बड़ा केंद्र, कैसी है तैयारी

जहां पर वैक्सीन को उतारकर सुरक्षित रखा गया ।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ।

सीसी टीवी कैमरा और पुलिसकर्मियों की निगरानी में वैक्सीन को स्टोरेज सेंटर पर रखा गया है ।

जहां से आज जिले के सभी 13 वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा जाएगा ।

अमेठी(Amethi) में कुल 7800 फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगी वैक्सीन-

इस मामले में जब सीएमओ डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 976 बॉटल (सीसी) हमें प्राप्त हुई है।

एक सीसी 5ml की है, 1 सीसी में 10 खुराक मौजूद है।

इस प्रकार जनपद को कुल 9760 डोज वैक्सीन की प्राप्त हुई है ।

16 जनवरी को जिले के सभी 13 सेंटरों पर कोविन पोर्टल पर पूर्व में फ्रंटलाइन वर्कर पंजीकृत हैं।

इन 7800 फ्रंटलाइन वर्करों को जिला प्रशासन की निगरानी में टीके की प्रथम खुराक दी जाएगी।

निश्चित रूप से यह वैक्सीन कोरोना को खत्म करने का इतिहास लिखेगी।

Related Articles

Back to top button