गुलदार की धमक से खौफ में च्वींचा गांव के ग्रामीण।

गुलदार की धमक से खौफ में च्वींचा गांव के ग्रामीण।

गुलदार की धमक से खौफ में च्वींचा गांव के ग्रामीण, जिलाधिकारी से मुलाकात कर वनविभाग की बेरुखी पर की शिकायत ।

पौड़ी शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की धमक से दहशत बरकरार है आए दिन गुलदार के देखे जाने के जहां वाकिये सामने आ रहे हैं। वहीं शहर के वार्ड नंबर 3 में स्थित च्वींचा गांव में बीती देर शाम को गुलदार आवासीय बस्ती के अंदर दिखाई दिया। जानकारी देते हुए ग्रामीण मनजीत रावत ने बताया कि उनके घर के सदस्यों पर पढ़ने जा रहे गुलदार को हो हल्ला कर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया। बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी लेकिन वन विभाग की बेरुखी के चलते ग्रामीण डर के साए में जीने में मजबूर हैं वही ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग को मामले में घटनास्थल का जायजा लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसको लेकर डीएफओ के आदेश पर वन कर्मियों द्वारा च्वींचा गांव के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में दिन के समय ही गश्त की गई। बाइट विजय कुमार जोगदण्डे डीएम पौड़ी

Related Articles

Back to top button